परिवहन

उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने दिया प्रदेश वासियों को तोहफा

परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ /शताब्दी सेवाओं के किराये में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी

श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर यात्रियों को परिवहन निगम का तोहफा,वातानुकूलित बस सेवाओं को जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराये का सौगात देने जा रही है। शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से किराये में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।

यह जानकारी परिवहन मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि यात्री किराये में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गयी है। वातानुकूलित 3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया 25 दिसम्बर, 2024 से 1.63 रूपये प्रति किमी0 प्रति यात्री की जगह 1.45 रूपये प्रति यात्री प्रति किमी0 तक होगा। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रूपये प्रति किमी0 की जगह 1.60 रूपये यात्री प्रति किमी0 होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button