राजनीति
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के उपलक्ष में राजधानी लखनऊ में भव्य अटल स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन।
लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के विकास में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भूमिका बहुत ही प्रभावी रही है,राजनाथ सिंह
अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर राजनाथ सिंह ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ। वही राजनाथ सिंह ने बताया‘,
अटल स्वास्थ्य मेला’ पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से लखनऊ में आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष अटलजी की सौवीं जयंती की पूर्व संध्या पर यह और भी भव्य रूप में आयोजित किया गया। इस मेले के माध्यम से जहाँ लोगों को स्वास्थ्य रक्षा के प्रति जागरूक किया गया वहीं दिव्यांग जनों की सहायता हेतु ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के विकास में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भूमिका बहुत ही प्रभावी रही है। उनके सराहनीय योगदान के लिए मैं उन्हें हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।